दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या और पर्यावरण दिवस पर प्लांट बेबी के नाम से जाने पहचाने जाने वाली अभिलाषा रणवां ने पौधारोपण किया. साथ ही फेरी वाले और सफाईकर्मी को 500 पौधे भेंट करके पर्यावरण बचाने का आमजन को संदेश दिया.
प्लांट बेबी अभिलाषा रणवां ने अब तक हजारों पेड़-पौधे लगाएं है और लोगों को वितरण किए हैं. पेड़ पौधे लगाने को लेकर रणवां ने गतवर्ष एक नई मुहिम शुरू की हैं. उनके पिता साहित्यकार मनसुख रणवां जो पेशे से सरकारी अध्यापक थे, उनकी स्मृति में जो सरकारी स्कूलें है. उनमें शिक्षक वाटिका तैयार की हैं. वैसे रणवां ने शिक्षकों के सम्मान में सीकर जिले में करीब 300 सरकारी विद्यालयों में 300 शिक्षक वाटिका तैयार कर दी हैं, जिसमें औषधीय पौधे, फुलवारी पौधे, छायादार पौधे कई प्रकार के पौधे लगाए हैं. लाखों पौधे वितरित करने पर राजस्थान सरकार के तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने प्लांट बेबी की संज्ञा दी.