श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के नांगल भीम गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कर्ज के बोझ के चलते मृतक कई दिनों से अवसाद में था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक राजेंद्र कुमार 35 साल का था. जिसके एक बेटी और दो बेटे हैं.
क्या है पूरा मामला?
मृतक के भाई रामनिवास ने बताया कि राजेंद्र ईंट के भट्टे पर काम करता था. राजेंद्र सोमवार को काम के लिए घर से निकला था. लेकिन रात को घर नहीं लौटा. मंगलवार सुबह राजेंद्र घर पहुंचा तो उसने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल भट्टे वालों ने छीन ली और उसे भगा दिया. इसलिए वो रात को घर नहीं आ सका. जिसके बाद राजेंद्र अपने प्लाट में चला गया. जहां ताला लगा हुआ था तो वह कमरे के पीछे लगी सीमेंट की जाली तोड़कर कमरे में घुसा.
पढ़ें:पाली में देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत
जिसके बाद राजेंद्र ने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी समय बाद जब घरवालों को राजेंद्र नहीं दिखा तो वो उसकी तलाश करने लगे. जब परिजन प्लॉट पर पहुंचे तो उन्होंने कमरे में राजेंद्र को लटके हुए पाया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक के भाई ने बताया कि राजेंद्र ने कर्जे के चलते अपने पुश्तैनी जमीन भी बेच दी थी. उस पर काफी कर्जा था जिसके चलते वो परेशान रहता था.