राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा PM के नाम ज्ञापन, कावंट-खंडेला मार्ग के अंडरपास की व्यवस्था सुधारने की रखी मांग - राजस्थान न्यूज

सीकर में कावंट-खंडेला मार्ग पर बने अंडरपास में बारिश होते ही पानी और कीचड़ भर जाता है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.

Sikar Khandela News, Rajasthan News
खंडेला में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 24, 2020, 10:37 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले के कावंट-खंडेला मार्ग पर बने अंडरपास में बरसात के दिनों में पानी और कीचड़ भर जाता है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया है, लेकिन उनकी तरफ से अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में अब ग्रामीणों ने बुधवार को इस समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी सुभाष यादव को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

खंडेला में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण रंगलाल स्वामी ने बताया कि, कावंट-खंडेला मुख्य मार्ग है, जिसके कारण यहां ज्यादा आवागमन होता है. लेकिन जैसे ही बरसात होती है तो, अंडरपास में पानी और कीचड़ जमा हो जाता है. जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन किचड़ में फंस जाते हैं. वहीं,ग्रामीणों के पास आवागमन का दूसरा रास्ता न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और मजबूर होकर पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ता है. ऐसे में दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. इस वजह से ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन लिखकर बरसात के पानी और किचड़ को अंडरपास से निकालने का स्थाई समाधान करने, अंडरपास पर टीन शेड की व्यवस्था करने और अंडरपास के रखरखाव के लिए कर्मचारियों को पाबंद करने सहित अन्य प्रमुख मांगे रखी हैं.

पढ़ेंःकोरोना से ग्रामीणों की जंग : नरौली ग्राम पंचायत के लोगों ने Corona पर कैसे पाया काबू, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ग्रामीण महेन्द्र खोखर ने बताया कि, अंडरपास में पानी और किचड़ जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उपखंड अधिकारी से भी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details