राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: कुमावत समाज के लोगों की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, SP से लगाई गुहार

सीकर में जमीन कब्जा के एक मामले में कुमावत समाज के लोगों ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. जिसपर पुलिस अधिक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Memorandum to Sikar SP, People of Kumawat community protest
कुमावत समाज के लोगों ने SP को दिया ज्ञापन

By

Published : Mar 8, 2021, 4:20 PM IST

सीकर.सिकर मेंकुमावत समाज के लोगों के जमीन पर कुछ भूमाफियाओं कब्जा कर लिया है. जिसके विरोध में समाज के लोगों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस पर पुलिस अधीक्षक ने उनलोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया है.

कुमावत समाज के लोगों ने SP को दिया ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक रघुनाथगढ़ के मुख्य बस स्टैंड के पास कुमावत समाज के कुछ लोगों ने 1983 में जमीन खरीदा था और उसपर दुकान और मकान बनाकर रह रहे हैं. समाज के लोगों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से कुछ दबंग लोग जमीन पर कब्जा करके बैठे हैं और इनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

पढ़ें-सीकर में भाजपा जिला कार्यसमिति की पहली बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

समाज के लोगों ने जब उनलोगों का विरोध किया तो वे लोग हमसे पैसों की मांग करने लगे. समाज के लोगों का कहना है कि जानबूझकर इस मामले में एक गरीब परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो हम प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details