सीकर. जिले में तापमान में आई गिरावट के साथ ही एक बार फिर से सर्दी का सितम बढ़ गया है. तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा भी छाया हुआ है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
फतेहपुर मौसम केंद्र पर सोमवार सुबह का तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिन से तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच चल रहा था, लेकिन सोमवार को सुबह-सुबह अचानक तापमान में गिरावट हुई. इसके साथ ही जिले भर में घना कोहरा भी छा गया. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सर्दी का असर बढ़ने से जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए. जिले में पिछले 5 दिन से लगातार कोहरा छा रहा था, लेकिन सोमवार सुबह कोहरा काफी घना रहा.