सीकर. नवलगढ़ रोड सीकर शहर में सबसे ज्यादा पानी भरने वाला इलाका है. यहां का पानी कई दिन तक निकलता नहीं है हालांकि एक बार यहां पर रेलवे लाइन के नीचे से पाइप डालकर संप वेल बनाया गया था लेकिन वह भी इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं कर पाया. शहर में शुक्रवार से बारिश बंद है लेकिन इस रोड पर पानी भरा होने की वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
सीकर में जल भराव से आक्रोशित लोग पहुंचे शिक्षा मंत्री के घर, मंत्री बोले जल्द होगा समाधान - Dotasara
सीकर शहर की नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या से आक्रोशित लोग शनिवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के घर पहुंच गए. इन्होंने वहां पर नारेबाजी की और इसके बाद शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. लोगों ने इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी.
people-flocked-to-sikars-house-education-ministers-house
लोगों की मांग पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर नगर परिषद ने इस सड़क का जलभराव का स्थाई समाधान करने के लिए 8 करोड रुपए की डीपीआर बनाई है. इसको लेकर वे जल्द ही शहर विधायक राजेंद्र पारीक के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इस समस्या का समाधान करने की मांग करेंगे. नवलगढ़ रोड की समस्या काफी पुरानी है और इस सड़क पर हमेशा ही पानी भरता है. शिक्षा मंत्री के घर जाने के लिए भी यही रास्ता है और बारिश में उन्हें भी काफी घूम कर आना पड़ता है.