राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: मोहल्ले में गंदे पानी की समस्या से परेशान लोग पहुंचे जलदाय कार्यालय, जताया रोष - जलदाय विभाग का कार्यालय

सीकर के खंडेला कस्बे के गुलाब बाग मोहल्ले में पिछले दो महीने से पेयजल सप्लाई ठीक नहीं है. पेयजल सप्लाई की पाइप में लीकेज की वजह से गंदा पानी आ रहा है. परेशान होकर स्थानीय लोग जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे और रोष जताया.

Khandela Sikar News, गंदे पानी की समस्या
खंडेला के गुलाब बाग मोहल्ले में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान

By

Published : Apr 27, 2020, 2:58 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:42 AM IST

खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला कस्बे के गुलाब बाग मोहल्ले में आ रहे गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोग एकत्रित होकर जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे और कोरोना संकट के दौरान जलदाय विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ रोष जताया.

पढ़ें:जयपुरः वेतन स्थगन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, रखी ये मांग

इस दौरान जलदाय विभाग की सप्लाई लाइन में आ रहे गंदे पानी की बोतल भी लोग साथ लाए और जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिखाते हुए आक्रोश जताया. लोगों ने बताया कि पिछले दो महीने से पेयजल सप्लाई ठीक नहीं है. पेयजल सप्लाई की पाइप में लीकेज की वजह से गंदा पानी आ रहा है.

पढ़ें:समर्थन मूल्य पर खरीद नीति निर्धारित करना केंद्र का काम, भाजपा नेताओं की मांग गलत: रामपाल जाट

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस समस्या के संबंध में बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं किया गया है. इसकी वजह से सभी महामारी के इस दौर में गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details