दांतारामगढ़ (सीकर). पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को मतदान होंगे. ऐसे में इस मतदान को और दिलचस्प बनाने के लिए सरपंच पद के उम्मीदवार चुनावी मैदान के दगंल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि पहले चरण में 28 सितंबर को पिपराली पंचायत समिति के 26 ग्राम पंचायतों के चुनाव हो चुके हैं.
वहीं अब 3 अक्टूबर को होने वाले मतदान में 1 लाख 49 हजार 31 मतदाता मतदान करेंगे. जो 196 सरपंच पद, 30 सरपंचों और 245 वार्डपंचों को चुनेंगे. इस बार मोटलावास की सामान्य सीट पर सरपंच प्रभू सिंह गोगावास, पूर्व सरपंच सावरमल जाट, पूर्व सरपंच सुरजाराम कुमावत और मनाराम धायल सहित एक महिला राज कंवर मैदान में है.
पढ़ेंःकृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी, सोनिया गांधी ने दिए निर्देश
दांता ग्राम पंचायत में विकास की बात करे तो पूर्व सरपंच कितना ही दावा करे, लेकिन कस्बे में गंदे पानी की निकासी, नालियों के खस्ता हाल, सड़कों के हालात और कस्बे के मुख्य बाजार में बरसाती पानी का भराव इन समस्याओं का अब तक कोई भी सरपंच हल नहीं कर सका है. ऐसे में इस मतदाता उसी को वोट देंगे, जो इस समस्या का समाधान कर सकेंगे. इस बार यह पंचायत सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. इस पंचायत में 29 वार्डों में 14 हजार 308 मतदाता हैं, जो 6 सरपंचों के भाग्य का फैसला करेंगे.
अभी चुनावी चौपाल पर कर रहे हैं हार जीत का फैसला