श्रीमाधोपुर (सीकर). पानी की किल्लत को लेकर नगर पालिका के पार्षद रोज ज्ञापन दे रहे हैं. लोगों की मानें तो कस्बे में काफी दिनों से पेयजल की किल्लत चल रही है. इस संबंध में जलदाय विभाग, उपखण्ड अधिकारी, जिला कलेक्टर व अन्य उच्चाधिकारियों को बार-बार समस्या के संबंध में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन निराकरण के संबंध में अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई. कस्बे के लोग काफी हैरान-परेशान होकर जलदाय विभाग व एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुके हैं. यहां तक कि दस दिन पूर्व ही वार्ड 14-15 की महिलाओं ने पेयजल के लिए उपखण्ड कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन भी किया था, लेकिन सभी से केवल आश्वासन ही मिलता है.
वार्ड 14 निवासियों ने बताया कि सोमवार को जहां एक ओर विश्व जल दिवस मना रहा था, वहीं विश्व जल दिवस पर लोग पेयजल के लिये भटक रहे हैं. रामावतार महरड़ा ने बताया कि नगर में काफी समय से पानी की समस्या बनी हुई है. 8 साल पहले 10 करोड़ की योजना भी पानी लाया गया था, वो भी बेकार रहा. इस मोहल्ले में भामाशाह आगे आकर पानी के टैंकर डलवा रहे हैं, जिससे काम चल रहा है.
यह थी 10 करोड़ की पेयजल योजना...
कस्बे में पानी की समस्या दूर करने के लिए 2113 में तत्कालीन सरकार ने 923.44 लाख की लगात से पुर्नगठित शहरी जल प्रदाय योजना के तहत नाथूसर नदी से पानी लाने की योजना बनाई थी. योजना कस्बे की वर्ष 2028 तक की अभिकल्पित आबादी के आधार पर बनाई गईथी, लेकिन स्थिति यह है कि योजना तो पूरी हो गई लेकिन पानी की समस्या पूर्व की भांती संपूर्ण कस्बे में आज भी बनी हुई है. इस योजना के तहत 25.47 लाख रुपये की लागत से जल स्त्रोत नाथूसर नदी पर 200 एमएम व्यास क्षमता के 7 नये नलकूप बनाये गए थे. योजनान्तर्गत 94.62 लाख में नाथूसर नदी पर 210 किलो लीटर क्षमता का तथा कोर्ट जोन में 330 किलो लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय व दो उच्च जलाशय, दिगम्बर आश्रम में 450 किलो लीटर क्षमता का तथा बिज्यावाली में 140 किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय के अतिरिक्त 246.51 लाख में 90 एमएम से 200 एमएम व्यास की 14 हजार 500 मीटर राइजिंग पाइप लाइन, 123.26 लाख की लागत से करीब 50 हजार मीटर जल वितरण पाइप लाइन डालने व 12.60 लाख में विभिन्न प्रकार के यूपीवीसी/डीआई पाइप लाइन के सिविल कार्यों सहित 14.62 लाख में 15 नलकूपों विकास व बल्क मीटर का कार्य करवाये जाने थे.