राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: रक्तदान शिविर को लेकर महिलाओं ने चलाया जागृति अभियान - sikar news in hindi

सीकर के नीमकाथाना में 5 सितंबर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. समिति के लोग रक्तदान शिविर को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना महामारी के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

रक्तदान शिविर को लेकर महिलाओं ने चलाया जागृति अभियान
रक्तदान शिविर को लेकर महिलाओं ने चलाया जागृति अभियान

By

Published : Aug 26, 2020, 10:57 AM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में 5 सितंबर को हनुमान सेवा समिति की ओर से अग्रसेन भवन में होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर महिलाओं ने जागृति अभियान शुरू किया है. टॉक शो के जरिए महिलाओं और युवतियों ने रक्तदान का संकल्प लिया और कोरोनो महामारी के दौर में रक्तदान को लेकर लोगों को मन में उठ रहे सवालों को दूर किया.

रक्तदान शिविर को लेकर महिलाओं ने चलाया जागृति अभियान

शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. समिति के लोग रक्तदान शिविर को लेकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना महामारी के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. हनुमान सेवा समिति की ओर से करीब 18 सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पिछली बार रक्तदान शिविर में करीब 2100 यूनिट रक्त संग्रहण की गई थी.

टॉक शो में पार्षद रेखा गोयल ने कहा कि मानव सेवा के लिए रक्तदान से बड़ा कोई कार्य नहीं है. हम इसके प्रचार-प्रसार में जागृति लाने में हर संभव प्रयास करेंगे. वहीं अनामिका गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है.

पढ़ें :बसपा विधायकों के दल बदल का मामला फिर पहुंचा HC, जनहित याचिका पर सुनवाई आज

उन्होंने बताया कि जिनका हीमोग्लोबिन 12.30 है और वजन 50 किलो से ज्यादा है, वे महिलाएं आसानी से रक्तदान कर सकती हैं. ऐसी महिलाओं को किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है. इसके साथ ही मीनू केडिया ने कहा रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारारीक कमजोरी का एहसास नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इस समय भारत में कोरोना काल चल रहा है, ब्लड बैंक में खून की जरूरत है, इसलिए सभी महिलाओं को रक्तदान जरूर करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details