सीकर.एसीबी ने झुंझुनूं सीएमएचओ कार्यालय में कार्रवाई करते हुए पीसीपीएनडीटी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप शर्मा नए सोनोग्राफी रजिस्ट्रेशन की एनओसी देने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.
परिवादी ने एसीबी में परिवाद पेश किया जिसके बाद शुक्रवार को उसे रंगे हाथ 13 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसीबी के कल हुए सत्यापन में आरोपी ने तीन शराब की बोतल ले ली थी. सीकर एसीबी के एडिशनल एसपी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. एएसपी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय से हमारे पास शिकायत आई थी कि नए सोनोग्राफी सेन्टर खोलने के रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में पीसीपीएनडीटी (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) डिस्ट्रीक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा 13 हजार रुपए एवं तीन मंहगी शराब की बोतलें रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान कर रहा है.