सीकर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश के 6 नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं और सभी जगह कांग्रेस पार्टी बोर्ड बनाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में राजस्थान की सरकार ने जो अच्छे काम किए हैं, उनका फायदा जनता को मिला है. जिसके चलते कांग्रेस को नगर निगम चुनावों में जीत हासिल होगी.
पढ़ें:बागी विधायकों से जुड़े मामले में प्रार्थना पत्र की कॉपी देने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश
पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनावों के लिए सरकार तैयार...
गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में जो पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं उनमें 70 प्रतिशत सरपंच जो जीते हैं वो कांग्रेस के समर्थक हैं. सभी 6 नगर निगमों में भी कांग्रेस के ही बोर्ड और महापौर बनेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव करवाने के लिए भी सरकार तैयार है. जब भी राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम जारी करेगा चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे.
डोटासरा ने कहा सरकार के अच्छे कामों का निगम चुनावों में मिलेगा लाभ स्कूल खोलने के सवाल पर क्या बोले डोटासरा...
उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं और इसी गाइडलाइन के मुताबिक आगे के चुनाव भी संपन्न करवाए जाएंगे. वहीं, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल को डोटासरा ने पूरी तरह टाल दिया और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. स्कूलों को फिर से खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आई है. जब कमेटी की रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद स्कूल खोलने को लेकर सरकार फैसला लेगी.