राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाटन पुलिस ने की नीलामी, 3 लाख 84 हजार 500 में बेची 62 बाइक - Neemkathana news

पाटन पुलिस ने विभिन्न मामलों में जब्त बाइकों की मंगलवार को खुली नीलामी की. एसपी दिनेश अग्रवाल, उपअधीक्षक रामवतार सैनी की मौजूदगी में ठेकेदारों ने 8 लॉट में बोली लगाई.

Patan police open auction, sikar latest news, सीकर न्यूज, पाटन पुलिस ने की नीलामी
सीकर की पाटन पुलिस ने की नीलामी

By

Published : Jan 8, 2020, 9:38 AM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले की पाटन पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जब्त की गई बाइक्स को मंगलवार को नीलाम किया. 62 बाइकों की नीलामी से पुलिस को तीन लाख 84 हजार 500 रुपए की आय हुई है. एसपी दिनेश अग्रवाल, उप अधीक्षक रामवतार सैनी की मौजूदगी में ठेकेदारों ने 8 लॉट में बोली लगाई.

सीकर की पाटन पुलिस ने की नीलामी

एसएचओ नरेंद्र कुमार बढ़ाना ने बताया, कि कागजात के अभाव में 62 बाइक जर्जर हालात में पड़ी थी. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टेंडर जारी कर मंगलवार को बाइकों की नीलामी कराई गई. खुली नीलामी में 16 ठेकेदार शामिल हुए. इनमें सीकर, जयपुर, रींगस, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, झुंझुनू, नीमकाथाना, पाटन की निविदा फर्म शामिल हुई. खुली नीलामी को लेकर दिनभर पाटन पुलिस थाने में ठेकेदारों की गहमा-गहमी बनी रही.

8 लॉट में खुली नीलामी, 62 बाइक बेची

पाटन पुलिस थाने में खुली नीलामी से 8 लॉट में 62 बाइक भेजी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में ठेकेदार फर्म नीलामी में शामिल हुए. नीलामी के लिए बाइकों की छंटनी कर अलग-अलग लॉट बनाए गए थे. पहले लॉट में 9 बाइकों को 55 हजार में सीकर के फर्म शंकरलाल को छोड़ा गया. दूसरे लॉट में 10 बाइकों को 56 हजार और तीसरे लॉट में 10 बाइकों को 46 हजार में मनीष स्क्रैप को छोड़ा गया. चौथे लॉट में 10 बाइकों को 50 हजार, पांचवें लॉट में 8 बाइकों को 53 हजार और छठवें लॉट में 6 बाइकों को 57 हजार में शंकरलाल को छोड़ा गया. सातवें और आठवें लॉट में 9 बाइकों को मुस्कान कंस्ट्रक्शन कंपनी को छोड़ा गया.

पढ़ें: बड़ा खुलासा: 'गीतानंद शिशु अस्पताल' राजकीय अस्पताल नहीं, बल्कि राजीव गांधी अस्पताल का है शिशु वार्ड

खुली नीलामी से पाटन पुलिस को 3 लाख 84 हजार 500 रुपए का राजस्व मिला है. बता दें कि इन बाइकों के कागजात परिवहन विभाग से बनवाए जा सकेंगे. उप कोषाधिकारी दिनेश शर्मा की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details