राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के पहाड़ियों में मिला पैंथर का शव, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान - panther died body found in sikar

सीकर के खंडेला में सोमवार को एक नर पैंथर का शव पहाड़ियों में मिला. पैंथर का शव करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पैंथर के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं.

panther died body found in sikar
पहाड़ी क्षेत्र में नर पैंथर का शव मिला

By

Published : Aug 3, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 4:16 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला उपखंड के गूरारा गांव की ऊंची पहाड़ियों पर रात को नर पैंथर का शव मिला. वन विभाग की टीम शव को पहाड़ी से नीचे लेकर आई. सुबह मेडिकल टीम गठित कर नर पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कर कापड़िया जोहडे में अंतिम संस्कार किया गया.

पहाड़ी क्षेत्र में नर पैंथर का शव मिला

क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कर्मचारी के माध्यम से सूचना मिली थी कि पहाड़ी की ऊंचाई पर एक पैंथर मरा हुआ है. यह सूचना पहाड़ी पर पशुओं को चरा रहे ग्वाले ने कर्मचारी को दी थी. जिसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा नर पैंथर मरा हुआ पड़ा था. पैंथर का शव करीब दो से तीन दिन पुराना लग रहा था. पैंथर के शरीर पर कहीं पर भी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए. शिकार जैसे कोई घटना नहीं लग रही है.

गौरतलब है कुछ दिन पहले खंडेला क्षेत्र में पैंथर द्वारा गायों और कुत्तों के शिकार करने की सूचना कस्बेवासियों द्वारा उपखंड कार्यलय में दी गई थी. क्षेत्र में और भी पैंथर हैं, ऐसा वन विभाग का मानना है.

यह भी पढ़ें :कोटा: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को फिर लगा झटका, बाघिन MT-2 की हुई मौत

इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. रमेश कुमार वर्मा, डॉ. जय कुमार सिंह, डॉ. सुरेश यादव, सहायक वनपाल घीसालाल जाट, वन रक्षक जुगराज मीणा, हेमराज सांखला, विनोद कुमार मीणा, राजेन्द्र सैनी, हैड कांस्टेबल जयप्रकाश, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 3, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details