खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला उपखंड के गूरारा गांव की ऊंची पहाड़ियों पर रात को नर पैंथर का शव मिला. वन विभाग की टीम शव को पहाड़ी से नीचे लेकर आई. सुबह मेडिकल टीम गठित कर नर पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कर कापड़िया जोहडे में अंतिम संस्कार किया गया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कर्मचारी के माध्यम से सूचना मिली थी कि पहाड़ी की ऊंचाई पर एक पैंथर मरा हुआ है. यह सूचना पहाड़ी पर पशुओं को चरा रहे ग्वाले ने कर्मचारी को दी थी. जिसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा नर पैंथर मरा हुआ पड़ा था. पैंथर का शव करीब दो से तीन दिन पुराना लग रहा था. पैंथर के शरीर पर कहीं पर भी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए. शिकार जैसे कोई घटना नहीं लग रही है.