राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः पंचायत समिति की साधारण बैठक में हंगामा...कार्य योजना का प्रस्ताव वापस - Panchayat Samiti Sabha

सीकर जिले के नीमकाथाना उपकखण्ड में पंचायत समिति की साधारण सभा में आगामी वर्ष की कार्य योजना के प्रस्ताव को लेकर सदस्यों ने खासा हंगामा किया. उनका आरोप था कि सदस्यों से कार्य योजना के लिए प्रस्ताव नहीं मांगे गए. विधायक सुरेश मोदी के दखल से सदस्यों के प्रस्ताव को कार्य योजना में जगह देने का निर्णय हुआ.

Panchayat Samiti General Assembly, Sikar News, सीकर न्यूज

By

Published : Aug 31, 2019, 8:05 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना उपखण्ड में पंचायत समिति की साधारण सभा में आगामी वर्ष की कार्य योजना के प्रस्ताव को लेकर सदस्यों ने खासा हंगामा किया.

पंचायत समिति साधारण सभा

साधारण सभा की बैठक प्रधान सिक्को देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें गत बैठक की पालना रिपोर्ट पेश की गई. कई प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी 9 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि उनके इलाके से जुड़े अधिकारी सदन में मौजूद नहीं रहते. जिसके चलते उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई नहीं हो पाती हैं. विधायक सुरेश मोदी ने भी अधिकारियों द्वारा सदन की उपेक्षा करने पर नाराजगी व्यक्त की. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखने का निर्णय किया गया. सदन में बारिश से टूटी सड़कों पर सुधार कार्य शीघ्र चालू कराने के प्रस्ताव दिए.

पढ़ेंःसीकर में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की 5वीं शोभा यात्रा

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेपी यादव ने कहा बारिश से टूटी 472 किलोमीटर सड़क पर सुधार कार्य के लिए टेंडर किए गए हैं. सदस्यों ने सदन में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी कई नई सड़कों के प्रस्ताव भी दिए. सदन में भूदोली सरपंच से हुई मारपीट, चला टोल पर वसूली, कर्जमाफी जैसे कई मुद्दों पर सदस्य ने प्रस्ताव रखें. प्रीतमपुरी, जस्सी का बास, चला, बासडी, झिराणा पंचायतों में मूंगफली की फसल में लटके प्रकोप का मामला उठा. सदस्यों ने लटके प्रकोप से नष्ट हुई फसल के मामले को प्राकृतिक आपदा मानते हुए मुआवजे की मांग उठाई. इसके लिए पूरे इलाके में सर्वे कर एसडीएम के माध्यम से सरकार तक मुआवजे की मांग भेजने का निर्णय किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details