नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना उपखण्ड में पंचायत समिति की साधारण सभा में आगामी वर्ष की कार्य योजना के प्रस्ताव को लेकर सदस्यों ने खासा हंगामा किया.
साधारण सभा की बैठक प्रधान सिक्को देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें गत बैठक की पालना रिपोर्ट पेश की गई. कई प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी 9 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि उनके इलाके से जुड़े अधिकारी सदन में मौजूद नहीं रहते. जिसके चलते उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई नहीं हो पाती हैं. विधायक सुरेश मोदी ने भी अधिकारियों द्वारा सदन की उपेक्षा करने पर नाराजगी व्यक्त की. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखने का निर्णय किया गया. सदन में बारिश से टूटी सड़कों पर सुधार कार्य शीघ्र चालू कराने के प्रस्ताव दिए.