श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले की अजीतगढ़ पंचायत समिति के पंचायत राज विभाग की चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से जारी है. सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायतों के लिए 13.1 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान - Srimadhopur news
सीकर के श्रीमाधोपुर में अजीतगढ़ पंचायत समिति की चुनाव प्रक्रिया जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंम्बी कतारें लगी हुईं हैं.
23 ग्राम पंचायत में मतदान
पढ़ेंः सीकर: पलसाना पंचायत समिति की 29 पंचायतों में मतदान कल, 133 बूथों पर होगा मतदान
वहीं मतदान के दौरान एआरओ लक्ष्मीकांत गुप्ता भी ग्राम पंचायतों में मौजूद रहे, जबकि 1 ग्राम पंचायत लादी का बास में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. साथ ही चुनाव से पहले दो गुट आपस में भीड़ गए. जिसमें तीन लोगों को मामूली चोट आई है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल में उपचार करवाया.