खंडेला (सीकर).पंचायत समिति खंडेला में बुधवार 22 जनवरी को 45 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंचों के लिए मतदान होंगे. 45 ग्राम पंचायतों में कुल 343 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है. वहीं 547 वार्डो में 155 में वार्डपंच पद पर निर्विरोध चुने जा चुके हैं और 1420 वार्डपंच मैदान में है. 248 मतदान केन्द्रों पर होंगे मतदान.
निर्वाचन शाखा खण्डेला सूचना सहायक महेन्द्र मीणा ने बताया कि बुधवार को दूसरे चरण में कुल 45 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंचों के लिए मतदान होंगे. चुनावों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. मतदान की प्रकिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे तक रहेगी. इसके बाद मतों की गणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. पहले सरपंच के परिणाम घोषित होंगे उसके पास पश्चात वार्डपंचों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.