राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: 45 ग्राम पंचायतों के 343 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, कल होगा मतदान - सीकर पंचायती राज चुनाव

सीकर के खंडेला में पंचायती राज चुनाव 2020 के द्वितीय चरण के चुनाव बुधवार को होंगे. इस चुनाव में 45 ग्राम पंचायतों में कुल 343 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है. वहीं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.

पंचायतीराज चुनाव 2020,  Panchayati Raj Election 2020,  सीकर पंचायती राज चुनाव,  Sikar Panchayati Raj Election
पंचायती राज चुनाव 2020

By

Published : Jan 21, 2020, 12:49 PM IST

खंडेला (सीकर).पंचायत समिति खंडेला में बुधवार 22 जनवरी को 45 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंचों के लिए मतदान होंगे. 45 ग्राम पंचायतों में कुल 343 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है. वहीं 547 वार्डो में 155 में वार्डपंच पद पर निर्विरोध चुने जा चुके हैं और 1420 वार्डपंच मैदान में है. 248 मतदान केन्द्रों पर होंगे मतदान.

बुधवार को द्वितीय चरण के चुनाव होंगे संपन्न

निर्वाचन शाखा खण्डेला सूचना सहायक महेन्द्र मीणा ने बताया कि बुधवार को दूसरे चरण में कुल 45 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंचों के लिए मतदान होंगे. चुनावों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. मतदान की प्रकिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे तक रहेगी. इसके बाद मतों की गणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. पहले सरपंच के परिणाम घोषित होंगे उसके पास पश्चात वार्डपंचों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

पढ़ेंः सीकर: खाटूश्यामजी नगरपालिका की पहली बैठक, ये फैसले लिए गए

चुनावों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और इन केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा. शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details