सीकर.पंचायत चुनाव के लिए सीकर के जिला परिषद सभागार में गुरुवार को लॉटरी निकाली गई. गुरुवार को जिला स्तर पर जिले की 12 पंचायत समितियों के प्रधान और 39 जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी निकली. इसके बाद जिला परिषद में ही जिले की सभी पंचायत समिति के वार्डों के पंचायत समिति सदस्यों के लिए लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई.
बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को जिले में उपखंड मुख्यालयों पर संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों की लॉटरी निकलेगी.
यह है सीकर जिले में 12 पंचायत समितियों प्रधान पदों का आरक्षण
सीकर जिले में पंचायत समिति पलसाना और नेछवा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी. इनमें से पलसाना में अनुसूचित जाति की महिला ही प्रधान बन सकेगी. इसके अलावा अजीतगढ़ पिपराली और पाटन पंचायत समिति में ओबीसी वर्ग के प्रधान बन सकेंगे, लेकिन पिपराली सीट ओबीसी वर्ग में भी महिला के लिए आरक्षित होगी.
जिले की चार पंचायत समिति दातारामगढ़, फतेहपुर, नीमकाथाना और धोद में सामान्य वर्ग की महिला ही प्रधान बन सकेगी. इसके अलावा लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर और खंडेला इन तीन में कोई भी व्यक्ति या महिला प्रधान बन सकेगी.
पढ़ेंः सीकरः आयोजना समिति की बैठक, विकास कार्य पर हुई चर्चा
यह है जिला परिषद सदस्यों का आरक्षण
अनुसूचित जाति