दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र में मंगलवार को पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान दांतारामगढ़ पंचायत समिति के 90 उम्मीदवार और पलसाना पंचायत समिति के 78 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ. अब 8 दिसंबर को इनके भाग्य का फैसला होगा.
मतदान को लेकर बुजुर्ग महिलाएं, पुरूष और विकलांग मतदाताओं में भी काफी जोश देखने को मिला. दांतारामगढ़ और पलसाना पंचायत समिति के अनेक मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग कुर्सी पर बैठकर मतदान करने आए. वहीं, मतदान विकलांग भी अपनी व्हीलचेयर से मतदान करने के लिए पहुंचे.
मतदान को लेकर मतदाताओं में जोश देखने को मिला. हर मतदान बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह 7:30 बजे प्रारंभ हुए मतदान में सर्दी के कारण रफ्तार धीमी रही, लेकिन धीरे-धीरे मतदान ने गति प्राप्त की और ग्रामीण महिलाएं भी घुंघट के आड़ में मतदान करने के लिए पहुंची. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई. इसके साथ ही हर मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर भी रखा गया. मतदाताओं को हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया.