राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सीकर में 4 जगह भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, 3 जगह कांग्रेस निर्विरोध निर्वाचित - Rajasthan Panchayat Election 2020

सीकर जिला परिषद के 39 वार्डों में से भाजपा के 4 नामांकन खारिज हो गए. इनमें से तीन जगह कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जबकि एक जगह अन्य प्रत्याशी के मैदान में होने की वजह से चुनाव होगा.

By

Published : Nov 11, 2020, 12:37 AM IST

सीकर.जिला परिषद चुनाव में मतदान से पहले ही भाजपा को करारा झटका लगा है. सीकर जिला परिषद के 39 वार्डों में से भाजपा के 4 नामांकन खारिज हो गए. इनमें से तीन जगह कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जबकि एक जगह अन्य प्रत्याशी के मैदान में होने की वजह से चुनाव होगा.

जानकारी के मुताबिक सीकर जिला परिषद में कांग्रेस और भाजपा ने सभी 39 वार्डों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. वार्ड नंबर 18 से भाजपा ने विजयलक्ष्मी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उसका पर्चा खारिज होने की वजह से यहां से कांग्रेस की आशा देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है.

पढ़ें-नागौर में नामांकन पत्र फाड़ने का मामला...पूर्व प्रधान के पति पर मुकदमा दर्ज

वार्ड नंबर 25 से भी भाजपा प्रत्याशी कपिल देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की वजह से उनका नामांकन भी खारिज हो गया है. यहां से कांग्रेस के कैलाश बोपिया निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. वार्ड नंबर 27 से भी भाजपा के पूरणमल मीणा का पर्चा खारिज होने के बाद यहां से कांग्रेस के संतोष कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इसके अलावा वार्ड नंबर 13 में भी भाजपा के राजेंद्र कुमार का पर्चा खारिज हो गया है.

राजसमंद: पंचायत समिति की संवीक्षा सूची...इतने उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट

राजसमंद जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची समीक्षा के बाद मंगलवार को जारी कर दी गई. जिले की कुल 8 पंचायत समितियों से कुल 451 उम्मीदवारों के 474 नाम निर्देशित पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 138 नामांकन के रिजेक्ट हो जाने के बाद वैद्य नामांकित 329 उम्मीदवारों के 336 वैद्य नामांकन मिले. सूची के अनुसार पंचायत समिति आमेट से कुल 56 नाम निर्देशित प्राप्त हुए, जिनमें से 16 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 40 के 40 वैद्य नामांकन मिले.

राजसमंद

भीम से कुल 48 नाम निर्देशन प्राप्त हुए, जिनमें से 6 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैद्य नामांकित उम्मीदवारों 42 के वैद्य नामांकन 42. देवगढ़ से कुल 44 नाम निर्देशन प्राप्त हुए, जिनमें से 7 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैद्य नामांकित उम्मीदवार 37 के वैद्य नामांकन 37. देलवाड़ा से कुल 50 नाम निर्देशन प्राप्त हुए, जिनमें से 16 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैद्य नामांकित उम्मीदवार 35 के वैद्य नामांकन 35.

पढ़ें-भाजपा और कांग्रेस ने दर्ज कराई आपत्ति..निर्वाचन अधिकारी ने किया खारिज, जानें पूरा मामला

कुंभलगढ़ से कुल 59 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिनमें से 20 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैद्य नामांकित उम्मीदवार 43 के बाद नामांकन 43. खमनोर से कुल 72 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिनमें से 26 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैद्य नामांकित उम्मीदवार 51 के वैद्य नामांकन 51.

रेलमगरा से कुल 78 नाम निर्देशन प्राप्त हुए जिनमें से 38 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैद्य नामांकित उम्मीदवार 46 के वैद्य नामांकित उम्मीदवार 46 के वैद्य नामांकन 46. राजसमंद पंचायत समिति से कुल 44 नामनिर्देशन प्राप्त हुए, जिनमें से 9 पत्रों के रिजेक्ट होने के बाद कुल वैध नामांकित उम्मीदवार 35 एवं वैद्य नामांकन 42 है.

बांसवाड़ा: जिला परिषद के 28 और पंचायत समितियों के 344 नाम निर्देशन पत्र निरस्त

बांसवाड़ा में तमाम कोशिशों के बावजूद जिला परिषद और पंचायत समिति वार्डों के लिए कई प्रत्याशियों की ओर से भरे गए नाम निर्देशन पत्रों में खामियां रह गई. इसके चलते संवीक्षा के दौरान कई प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिए गए. समीक्षा के दौरान जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया सहित दोनों ही पार्टियों के कई नेता मंगलवार को कलेक्ट्रेट में घंटों तक डटे रहे.

344 नाम निर्देशन पत्र निरस्त

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जिला परिषद वार्डों के 28 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए. इसके साथ ही अब जिला परिषद के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संख्या घटकर 119 रह गई. इसी प्रकार पंचायत समितियों के वार्डों के 344 नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए.

पढ़ें-बूंदी में पंचायत चुनाव से पहले टिकटों में खींचतान, ब्राह्मणों को टिकट नहीं दिए जाने का विरोध...

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार तलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 13, सज्जनगढ़ पंचायत समिति के 29, कुशलगढ़ पंचायत समिति के 31, बागीदौरा पंचायत समिति के 30, गढ़ी पंचायत समिति के 19, घाटोल पंचायत समिति के 32, बांसवाड़ा पंचायत समिति के 45, आनंदपुरी पंचायत समिति के 28, गांगड़तलाई पंचायत समिति के 40, छोटी सरवन पंचायत समिति के 47 और अरथूना पंचायत समिति क्षेत्र के 30 नाम निर्देशन पत्र जांच के बाद निरस्त कर दिए. सभी 11 पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए कुल 753 प्रत्याशियों ने 799 नाम निर्देशन पत्र भरे थे . उनमें से 344 पर्चे खारिज होने के साथ ही अब 455 नाम निर्देशन पत्र रह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details