सीकर. पंचायत चुनाव में पंच-सरपंच के नामांकन को लेकर अबतक बनी हुई असमंजस की स्थिति अब साफ हो गई है. अबतक बताया जा रहा था, कि सरपंच के नामांकन पंचायत समिति मुख्यालय पर भरे जाएंगे और पंच के नामांकन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होंगे. निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी है और अब सभी नामांकन पंचायत मुख्यालय पर ही होंगे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया, कि सीकर जिले में सभी पंचायतों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. यह रिटर्निंग अधिकारी 3 दिन पंचायत मुख्यालय पर रहेंगे और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही वहां से वापस आएंगे. पंच-सरपंच के नामांकन पंचायत मुख्यालय पर ही भरवाए जाएंगे. उन्होंने कहा, कि वहां से नामांकन प्रक्रिया पूरी कर वापस लौटने के बाद यह अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और उसी के आधार पर मतपत्र छपवाने का काम होगा.