राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर की दीवार तोड़कर घुसी ओवरलोड ट्रॉली, बाल-बाल बचे परिवार के लोग - सीकर हिंदी समाचार

सीकर में अनियंत्रित वाहनों का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई. गनीमत रही कि 5 मिनट पहले ही दीवार के पीछे घर के लोग खाना पका चुके थे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
सीकर : घर की दीवार तोड़कर घुसी ओवरलोड ट्राली, बाल-बाल बचे परिवार के लोग

By

Published : Feb 12, 2021, 8:50 PM IST

सीकर. बलराम नगर इलाके में शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली एक घर की दीवार तोड़कर घुस गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली के टकराने से घर की पूरी दीवार टूट गई और अंदर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसी दीवार के पास बैठकर 5 मिनट पहले तक परिवार के लोग धूप सेक रहे थे. गनीमत रही कि उनके वहां से हटने के बाद हादसा हुआ, अन्यथा परिवार के लोग चपेट में आ सकते थे.

जानकारी के मुताबिक सीकर के बलराम नगर में राम कुमार गोदारा का मकान है. शुक्रवार सुबह एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली इनके घर की दीवार से टकराई और पूरी दीवार टूट गई. ट्रैक्टर-ट्राली में वजन ज्यादा होने की वजह से वह भी सड़क में धंस गई. ट्रैक्टर-ट्राली का ड्राइवर मौके से छोड़कर फरार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट भरी हुई थी और काफी ऊपर तक उसे भर रखा था. वजन ज्यादा होने की वजह से वह रोड में धस गई और दीवार से भी टकरा गई. मकान के अंदर खड़ी कार भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई.

यह भी पढ़ें:महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर बोले दिलावर, कहा- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को भी करें गिरफ्तार

पूरे दिन सरपट दौड़ते हैं ईंटों से भरे ट्रैक्टर...

सीकर शहर में दिन भर ईटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर सरपट दौड़ते हैं. इसके बाद भी पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. शुक्रवार को परिवार के लोग हादसे में बाल-बाल बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details