फतेहपुर (सीकर).उदयपुर से बीकानेर के बीच शुरु होनो वाली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का फतेहपुर में ठहराव सुनिश्चित करने के मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है. जिसे देखते हुए विधायक हाकम अली खान ने मुख्य रेल परिचालन प्रबंधक रविन्द्र गोयल से मुलाकात करके ट्रेन का स्टोपेज सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
साप्ताहिक ट्रेन का फतेहपुर में स्टोपेज बता दें कि फतेहपुर कस्बे में रेलवे स्टेशन बनने के बाद से लेकर अबतक हर ट्रेन का स्टोपेज रहा है. लेकिन, उदयपुर से बीकानेर के लिए दो अक्टूबर से चलने वाली ट्रेन का स्टोपेज नहीं होने से लोगो में काफी आक्रोश है. इस संबंध में विधायक हाकम अली ने मुख्य रेल परिचालन प्रबंधक रविन्द्र गोयल से मिलकर समस्या से अवगत करवाया.
पढ़ें: ईटीवी भारत IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित
विधायक हाकम अली ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के आस पास सैंकड़ों गांव है, जिनके निवासी रेल से यात्रा करते हैं. इसके अलावा कस्बे में पहले सभी ट्रेनों का स्टोपेज रहा है. साथ ही क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग बड़े शहरों में रहते है. ऐसे में ट्रेनों के माध्यम से आवागमन होता है. कस्बे में ट्रेन नहीं रूकने से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कर लोगों को फायदा पहुंचाया जाना चाहिए.
वहीं, मुख्य रेल परिचालन प्रबंधक रविन्द्र गोयल ने ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. इस दौरान पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष दीपक पीपलवा,भुवनेश भोजक, रफीक खान आदि मौजूद रहे.