राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन...स्वरोजगार के 28 ट्रेड कोर्स को मिली मंजूरी - Khadi Village Industries Commission

सीकर जिले के नीमकाथाना में खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. बता दें कि खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित स्वरोजगार के सभी कोर्स का प्रशिक्षण इस संस्थान में मिल सकेगा.

Khadi Village Industries Commission, nimkathana news, सीकर खबर

By

Published : Sep 26, 2019, 1:56 AM IST

नीमकाथाना (सीकर).बुधवार को नयाबास में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बताया गया कि नयाबास मॉडल सेंटर के रूप में विकसित होगा.

खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम के दौरान खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक बीएल मीणा ने नयाबास में आयोग द्वारा संचालित सभी 28 ट्रेड कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी. यहां की खादी संस्थान में बनें कपड़े देश-विदेश में खादी सेंटर पर बिक्री होंगे. नयाबास में खादी संस्थानों के लिए अलग से भवन बनाया जाएगा.

पढ़ें- जानिए आखिर क्यों ऋषि गौतम की रसोई से गणेश ने चुराया भोजन

इस कार्यक्रम में सीसीटीवी सर्विलांस कोर्स करने वाले 50 युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. इनमें 35 युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें कुम्हारों को 50 मोटरव्हील भी बांटे गए. आयोग ने 18 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया है. जहां मिट्‌टी के बर्तन और ब्लू पोर्टरी आइटम की बिक्री हो सकेगी. इन स्टेशनों पर प्रतिदिन 14 से 15 हजार कुल्हड़ की खपत होती है. इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग और डिप्टी CM को लिखा पत्र

बता दें कि देश में शहद की खपत बढ़ाने के लिए आयोग 2 लाख बी-बॉक्स वितरित कर रहा है. 30 सितंबर तक राजस्थान में 2 हजार बी-बॉक्स बांटे जाएंगे. हनी मिशन में नयाबास कॉलेज को 100 बी-बॉक्स मिल रहे हैं. इनसे करीब 60 क्विंटल शहद तैयार होगा, जिसकी मार्केटिंग कराई जाएगी. कॉलेज को 10 बी-बॉक्स निशुल्क मिलेंगे. जिसमें तैयार शहद का उपयोग छात्र कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details