राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खंडेला में रक्तदान शिविर का आयोजन, 114 लोगों ने किया रक्तदान - Sahara India family

सीकर के खंडेला कस्बे में निजी संस्था और करमैति बाई गौशाला समिति के नेतृत्व में पाँचवा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि शिविर में 114 लोगों ने रक्तदान किया.

खंडेला में रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Jul 28, 2019, 11:50 PM IST

सीकर. जिले के खंडेला कस्बे में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. बता दें कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाराज काठिया बाबा के नेतृत्व में पूजा अर्चना के साथ किया गया. रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ महिलाओं और युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

खंडेला में रक्तदान शिविर का आयोजन

बता दें कि शिविर में 122 लोग रक्तदान करने आये थे. जिनमें से 8 लोग किसी कारणवश रक्तदान नहीं कर सके और कुल 114 लोगों ने रक्तदान किया. प्रथम बार रक्तदान करने आई युवती गंगा कवंर ने बताया कि लड़कियों को भी रक्त दान में पीछे नहीं रहना चाहिए. रक्तदान करने से अगर किसी की जान बचती है तो रक्तदान करना चाहिए.

साथ ही शुभम अग्रवाल ने बताया कि अपने चाचा से प्रेरणा लेकर उसने पहली बार रक्तदान किया है. चाचा श्यामसुंदर अग्रवाल ने करीब दस से अधिक बार रक्तदान किया है. उन्होंने बताय कि पहली बार रक्तदान करके अच्छा लगा. शिविर आयोजकों द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

शिविर में सीकर मित्तल अस्पताल की टीम ने अपनी सेवाएं दी. शिविर के दौरान शिंभूदयाल टेलर, मनोज शर्मा, कैलाशचंद्र सैनी, श्यामसुंदर गोयल, अनिल कुमार, पवन कुमार ललित शर्मा, धनश्याम अग्रवाल, महेन्द्र कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details