खंडेला (सीकर).राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत खंडेला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर परिवहन विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय बताए गए. वहीं नाटक के माध्यम से नियमों की अवहेलना ,सीटबेल्ट और हेलमेट का प्रयोग नहीं करने से किस प्रकार की दुर्घटनाएं होती है. उनके बारे में नाटक के माध्यम से बताया गया.
वहीं नाटक के अंत में यातायात नियमों की जानकारी देकर उनके पालन करने की बात कही गई. जिससे दुर्घटनाओं में कमी हो सके. परिवहन निरीक्षक नीमकाथाना रामचरण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देश से परिवहन विभाग की ओर से चार से दस फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका लक्ष्य 2020 तक सड़क दुर्घटना में 50 फीसदी कमी लाना है. जिसके लिए जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैलिया,प्रदर्शन, झांकियां अन्य माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.