राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नीमकाथाना पालिका बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित, समितियों के गठन पर विपक्ष का हंगामा

सीकर के नीमकाथाना में शुक्रवार को पालिका बोर्ड की पहली साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान समितियों के गठन को लेकर काफी हंगामा हुआ. जिसकी वजह से विधायक सुरेश मोदी सदन से बाहर निकल गए. जिसके बाद पालिकाध्यक्ष सरीता दीवान ने बैठक की कार्रवाई समाप्त कर दी.

sikar latest news, पालिकाध्यक्ष सरीता दीवान
पालिका बोर्ड की पहली साधारण सभा की बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 27, 2019, 11:11 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले में पालिका बोर्ड की पहली साधारण सभा की बैठक में समितियों के गठन को लेकर खासा हंगामा हुआ. विरोध बढ़ने पर विधायक सुरेश मोदी सदन से बाहर निकल गए. इसी बीच बहुमत से समिति गठन का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इसी के साथ पालिकाध्यक्ष सरीता दीवान ने बैठक की कार्रवाई समाप्त कर दी. जिसके बाद भाजपा पार्षदों ने विरोध जताते हुए अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन दिया. पार्षदों ने महेन्द्र गोयल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग रखी.

नीमकाथाना नगर पालिका साधारण सभा की पहली बैठक शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष सरीता दीवान की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विधायक सुरेश मोदी ने भी शिरकत की. ईओ सलीम खान ने पालिकाध्यक्ष सरीता दीवान, विधायक सुरेश मोदी और पार्षदों का स्वागत किया.

पढ़ें- सीकर@ -3 डिग्री, खेतों में जमी बर्फ, झुंझुनू में भी माइनस में तापमान

वहीं, बैठक शुरू होने के साथ ही एजेंडे और प्रस्ताव रखने पर बहस शुरू हो गई. पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में संभावित विकास कार्यों के लिए सुझाव रखे. उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया ने समितियों के गठन का प्रस्ताव रखा. समितियों में बाहरी व्यक्तियों को शामिल करने पर हंगामा शुरू हो गया.

इस दौरान विपक्ष ने समितियों में शामिल लोगों की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए. इस पर बहस तीखी होती गई. विरोध बढ़ता देख विधायक सुरेश मोदी सदन से चले गए. कुछ देर बाद ही पालिकाध्यक्ष सरीता दीवान ने बैठक की कार्रवाई समाप्त कर दी. इस दौरान विपक्ष के पार्षद हंगामा और विरोध करते रहे.

पालिका बोर्ड की पहली साधारण सभा की बैठक का आयोजन

पालिकाध्यक्ष दीवान, उपाध्यक्ष मेगोतिया सहित सभी कांग्रेस पार्षद सदन छोड़कर बाहर आ गए. भाजपा पार्षदों ने कहा बहुमत के बल पर कांग्रेसी नेता मनमानी कर रहे हैं. विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया. पार्षद सदन में चर्चा करना चाहते थे लेकिन, सत्ता पक्ष बहिगर्मन कर दिया. बाद में महेन्द्र गोयल के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने ईओ सलीम खान को ज्ञापन दिया. उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया ने कहा भाजपा पार्षदों ने अनावश्यक विवाद खड़ा किया.


समितियों में इनको किया शामिल:- नपा बोर्ड ने पहली बोर्ड बैठक में आठ समितियों का बहुमत के आधार पर गठन किया...

  • वित समिति: गिरधारीलाल मीणा(अध्यक्ष), सोमवती देवी, कृष्ण सेन, कृष्ण सैनी, चंद्रशेखर, कृष्ण कुमार, पूनम खापरवाल, कमलेश देवी, नवीन गर्ग और झाबरमल कुमावत सदस्य.
  • स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति: संजीव मोदी (अध्यक्ष), कृष्ण सैनी, कविता, चंद्रशेखर, संतोष सैनी, कृष्ण सेन, पूनम, अतराज, अशोक मीणा और नाथुलाल शर्मा.
  • भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति: मदनलाल(अध्यक्ष), रंजना शर्मा, संतोष सैनी, सोमवती, अभय सिंह, बिमला, कृष्ण कुमार, नरेश शर्मा, ईदू खां और प्रहलाद सैनी.
  • गंदी बस्ती सुधार समिति: कृष्ण कुमार (अध्यक्ष), चंद्रशेखर, कविता, कमलेश, पूनम, कृष्ण सेन, अतराज, जगदीश खटीक, अमित डूमोलिया, बलदेव यादव.
  • नियम और उपनियम समिति: श्रवण कुमार (अध्यक्ष), पूनम, कविता, अभय सिंह, कमलेश, रंजना, राकेश जांगिड, किशोर सेवदा, नितेश गोयल, गोपाल सैनी.
  • अपराधों का शमन और समझौता समिति: किशोर सेवदा (अध्यक्ष), श्रवण कुमार, लेखराज, कृष्ण कुमार, बिमला, कमलेश, कृष्ण सैनी, ग्यारसीलाल गुवारिया, जुगलकिशोर शर्मा और नरेश टेलर.
  • कार्यपालक समिति: सरिता दीवान(अध्यक्ष), महेश मेगोतिया, चंपादेवी, मदनलाल, संजीव मोदी, श्रवण कुमार, गिरधारी, किशोर सेवदा, राकेश जांगिड, सोमवती, चंद्रशेखर, अभय सिंह, कृष्ण कुमार, संतोष सैनी.
  • निविदा दर स्वीकृति समिति: राकेश कुमार जांगिड(अध्यक्ष), अतराज, बिमला, कृष्ण सैनी, अभय सिंह और गौरीदत्त शर्मा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details