सीकर. कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा गुरुवार को शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से शुरू हुई पदयात्रा शहर के कल्याण सर्किल, जाट बाजार रामलीला मैदान होते हुए प्रमुख मार्गों से निकाली गई. यात्रा के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का एक ही संदेश है कि सब में भाइचारा बना रहे. सामाजिक समरसता से देश अखंड रहे. 36 कौम के लोग एक साथ रहें.
महात्मा गांधी ने कई पदयात्राएं निकाली थीं. शांति-अहिंसा उनका मुख्य नारा था. देश में शांति, एकता और धर्मनिरपेक्षता बनी रहे, कांग्रेस के यह मूल सिद्धांत रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को काफी राहत मिल रही है. राजस्थान विकास के पथ पर बढ़ रहा है.