नीमकाथाना (सीकर). देश भर में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक हो रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. आए दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं तो वहीं लोगों की मौत का आंकड़ा भी प्रतिदिन बढ़ रहा है. वहीं सीकर के नीमकाथाना में भी कोरोना से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है.
जिले के नीमकाथाना में कोरोना सक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है. उसके बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नीमकाथाना में एक माह में करीब 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, फिर भी लोग लापरवाह बन रहे हैं. नीमकाथाना के डाबला में कोरोना से एक महिला की भी मौत हो गई जिसका कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें: 'कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करें स्काउट गाइड'
ग्राम डाबला निवासी 44 वर्ष की महिला आखिरकार कोरोना से जंग हार गई. डाबला सरपंच सागरमल यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पाटन सीएचसी में पीड़िता ने दम तोड़ दिया. महिला का 26 अप्रैल को कोरोना सैम्पल लिया गया था. गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजन पाटन सीएचसी लेकर आए जंहा डॉक्टरो ने महिला को मृत घोषित किया. पाटन चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि शव पीपीई किट में पैक कराके पुलिस की मौजूदगी मे दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.