राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना में कोरोना के मामले बढ़े, संक्रमण से एक महिला की मौत

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. आए दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं तो वहीं लोगों की मौत का आंकड़ा भी प्रतिदिन बढ़ रहा है.

कोरोना से महिला की मौत, नीमकाथाना सीकर की खबर,  Corona infection in Neemkathana Sikar,  Woman dies of corona
नीमकाथाना सीकर में कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 29, 2021, 10:26 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). देश भर में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक हो रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. आए दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं तो वहीं लोगों की मौत का आंकड़ा भी प्रतिदिन बढ़ रहा है. वहीं सीकर के नीमकाथाना में भी कोरोना से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है.

जिले के नीमकाथाना में कोरोना सक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है. उसके बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नीमकाथाना में एक माह में करीब 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, फिर भी लोग लापरवाह बन रहे हैं. नीमकाथाना के डाबला में कोरोना से एक महिला की भी मौत हो गई जिसका कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: 'कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करें स्काउट गाइड'

ग्राम डाबला निवासी 44 वर्ष की महिला आखिरकार कोरोना से जंग हार गई. डाबला सरपंच सागरमल यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पाटन सीएचसी में पीड़िता ने दम तोड़ दिया. महिला का 26 अप्रैल को कोरोना सैम्पल लिया गया था. गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजन पाटन सीएचसी लेकर आए जंहा डॉक्टरो ने महिला को मृत घोषित किया. पाटन चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि शव पीपीई किट में पैक कराके पुलिस की मौजूदगी मे दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने को लेकर समझाइश की गई.

पढ़ें:भीलवाड़ा ने ऑक्सीजन मैनेजमेंट में भी की जीत हासिल...जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

खाटूश्यामजी में 24 घंटे में कोरोना से तीन मौत

खाटूश्यामजी (सीकर).सीकर जिला खाटूश्यामजी में बेलगाम होते कोरोना ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. कोरोना पूरी तरह से खाटूधाम में बेकाबू हो गया है. इस कारण कस्बे में तीन लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. गत वर्ष खाटूधाम में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी. इस वर्ष बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले के समापन के दूसरे दिन से कोरोना ने कहर दिखाना शुरू कर दिया था. खाटूधाम में 24 घंटे के भीतर कोरोना से लड़ते हुए 3 लोग अपनी जिन्दगी की जंग हार गए जिनमें एक बुजुर्ग महिला, एक युवक और एक अधेड़ शामिल है. सीएचसी प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि बुधवार को महिला सांवली में भर्ती थी. उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर शाम को सांवली से जयपुर के लिए रेफर किया गया था जिसको परिजन खाटूश्यामजी अपने घर लेकर पहुंच गए. परिजन मरीज के लिए आक्सीजन सिलेन्डर लेकर आते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details