राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: 3 वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, 9 घायल

श्रीमाधोपुर उपखंड के अजीतगढ़ कस्बे में शनिवार सुबह तीन वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 9 जने घायल हो गए. इनमें से 5 को हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है.

death in road accident, collision of vehicles in Sikar
3 वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Mar 20, 2021, 2:30 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड के अजीतगढ़ कस्बे में शनिवार सुबह तीन वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 9 जने घायल हो गए. इनमें से 5 को हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है.

अजीतगढ़ पुलिस स्टेशन के कार्यवाहक थानाधिकारी हरफूल सिंह के अनुसार शनिवार सुबह एक कार झाड़ली से जयपुर जा रही थी. इसी बीच अजीतगढ़ में नीमकाथाना सड़क मार्ग पर एक ट्रेक्टर ट्रोली चालक पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर सड़क पर चढ़ रहा था. जिसे अचानक देख उसे बचाने के फेर में कार का संतुलन बिगड़ गया. वह सामने से आती एक जीप से टकराते हुए एक बाइक से भिड़ गई. हादसे में जीप भी पलट गई.

पढ़ें-डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग कर्मी से मारपीट, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

घटना में बाइक सवार थोई निवासी विनोद कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार कंचनपुर निवासी रूड मल तथा कार सवार झाड़ली निवासी चार वर्षीय इस्मान, 21 वर्षीय शबीना, 23 वर्षीय शाहीन बानो, 22 वर्षीय इरफान, 16 वर्षीय तौसिफ, 22 वर्षीय नाजमीन तथा 22 वर्षीय बिलाल घायल हो गए. जिन्हें सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने अजीतगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां से हालत गंभीर होने पर शबीना, शाहीन बानो, तोसिफ, नाजमीन व रूडमल को जयपुर रेफर कर दिया. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

भजन संध्या से लौट रहा था मृतक

जानकारी के अनुसार मृतक विनोद कौशिक भजन गायकार हैं, जो रात को भजन संध्या में शामिल होकर सुबह रूडमल के साथ वापस गांव लौट रहा था. इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया.

ट्रैक्टर चालक फरार

घटना के बाद ट्रेक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहनों को जब्त कर लिया. मौका मुआयना कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनों वाहन आपस में भिड़े तो तेज धमाका हुआ, जो दूर तक सुनाई दिया. आवाज सुनकर ही लोग मौके पर पहुंचे. देखते- देखते काफी लोग मौके पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details