राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नीमकाथाना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल - नीमकाथाना में एक व्यक्ति की मौत

सीकर के नीमकाथाना में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रविवार सुपबह सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

नीमकाथाना में सड़क हादसा, Road accident in Neemkathana
नीमकाथाना में सड़क हादसा

By

Published : Dec 6, 2020, 10:34 AM IST

नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना सदर थाना इलाके के मावंडा में एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

पढ़ेंःकृषि कानूनों को लेकर किसानों में आक्रोश, 10 किलोमीटर तक निकाली हुंकार रैली

हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर की टक्कर से बाइक ट्रेलर के टायर के बीचों-बीच फंस गई थी. लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पंहुचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. जानकारी के अनुसार बबाई निवासी रामजीलाल और अमित, बबाई से शारदा सदन कॉलेज में फीस भरकर अपने गांव लौट रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ेंःकृषि बिल पर राजनीति: बेनीवाल के भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी को अमराराम ने बताया ड्रामा

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, दूसरी ओर देर रात हुलड़ा का बास में पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में नृसिंहपुरी के एक युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक नृसिंहपुरी से ताल जा रहे थे. जहां हुलड़ा का बास में पिकअप की टक्कर से सुनील की मौत हो गई.

वहीं, उसका दोस्त राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया. शव को गुहाला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां रविवार सुबह सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details