सीकर. शहर में एक व्यक्ति के खाते से ऑनलाइन एक लाख दस हजार रुपए पार कर लिए गए. खास बात यह है कि ठगी करने वाले ने उसे उसका चाचा बनकर फोन किया और बातों में उलझा कर खाते के नंबर मांग लिए. इसके बाद उसके और उसकी बेटी के खाते से पैसे कट गए. अब शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक सीकर के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास एक नए नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह जयपुर में रहने वाला उसका चाचा बोल रहा है, जब उसने नंबर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि यह नया नंबर है.
इसके बाद आरोपी ने उसके खाते से ऑनलाइन पैसे मांगे और खुद के मोबाइल पर ट्रांसफर करने को कहा. इसके लिए पहले उसने 6 रुपये खुद के खाते से ट्रांसफर किए. इसके बाद पवन कुमार शर्मा ने वापस उसके खाते में 6 रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन 9 हजार 500 कट गए.
पढ़ें-Exclusive : हनीट्रैप और मर्डर के आरोपी ने खिंचवाया रॉबर्ट वाड्रा के साथ फोटो, सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगी भनक
जब इसका कारण पूछा तो कहा कि गलती से कट गए कोई दूसरा खाता नंबर दें, उसमें वापस भेज देंगे, तब पवन कुमार ने अपनी बेटी के खाते नंबर उसको दे दिए और कुछ देर बाद ही बेटी के खाते से भी 98 हजार 500 कट गए. जब इसका कारण पूछा तो कहा कि वापस मिल जाएंगे और थोड़ी देर बाद ही हजार रुपए और कट गए. जब पवन कुमार को शक हुआ तो उसने अपने चाचा के नंबर पर फोन किया तो उन्होंने कहा कि कोई फोन नहीं किया. इसके बाद शहर कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.