सीकर. ग्रामीण डीएसपी राजेश आर्य की सरकारी गाड़ी से रविवार रात एक व्यक्ति की मौत हो गई. सीकर की जयपुर रोड पर यह हादसा हुआ. इस संबंध में उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक के सीकर ग्रामीण डीएसपी राजेश आर्य अपनी सरकारी गाड़ी से रात को रानोली इलाके में पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए बूथों पर व्यवस्था देखने गए थे. गोकुलपुरा के पास अचानक के एक व्यक्ति डिवाइडर पार करके उनकी गाड़ी के सामने आ गया. इस कारण गाड़ी से उसे टक्कर लग गई. टक्कर लगने के बाद डीएसपी राजेश आर्य ने गाड़ी रुकवाई और खुद ही उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए.