फतेहपुर (सीकर).जिले के हरसावा बड़ा के पास इनोवा और पिकअप की टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और आठ लोग घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए और पिकअप पलट गई, साथ ही उसका टायर भी निकल गया.
हेड कांस्टेबल सोहनलाल ने बताया कि एनएच 52 पर हरसावा बड़ा के नजदीक दो गाड़ियों में टक्कर हो गई. जिसमें 9 लोग घायल गए थे, जिन्हें स्थानीय धानुका अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को सीकर रेफर कर दिया गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पढ़ें:अजमेर: BJP ओबीसी मोर्चा का 'हल्ला बोल'...गहलोत सरकार की विफलताओं के विरोध में किया प्रदर्शन
बता दें कि इनोवा में फतेहपुर में नगरपालिका में ठेकेदार के यहां काम करने वाले मजूदर थे, जो सीकर जा रहे थे. ठेकेदार मजदूरों के पीएफ के पैसे दिलवाने के लिए सीकर ले जा रहा था. इसी दौरान हरसावा के नजदीक सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई. जिससे इनोवा में सवार सभी लोग घायल हो गए.
जिनमें से फतेहपुर निवासी सुनील की मौत हो गई. साथ ही दिनेश, संतोष, जीतू, राधेश्याम, कैलाश, राकेश, माजिद और प्रीतम घायल हो गए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही धानुका अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.