श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारियों की ओर से सोमवार को एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया. ये कार्य बहिष्कार मृतक कार्मिकों के आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर किया गया. इस दौरान नगर पालिका में धरना दिया गया और दोपहर बाद कस्बे में रैली निकालते हुए ईओ कैलाश चन्द्र शर्मा और उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने आरोप लगाया कि 13 फरवरी को नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने का प्रस्ताव लेना था, लेकिन भाजपा पार्षदों के आपत्ति जताने से आश्रितों की नियुक्ति नहीं हो सकी. उन्होने कहा कि बाल्मिकी समाज सालों से यह काम कर रहा है. पिछली भाजपा सरकार ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आरक्षण के आधार पर अन्य समाजों के कार्मिकों को नियुक्ति दे दी, जबकि इन आश्रितों को नियुक्ति नहीं दी गई.
पढ़ें- सीकर : शराब ठेकों के लिए आवेदन में आई कमी, नई आबकारी नीति का साइड इफेक्ट!
समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि भाजपा के पार्षद भी अपनी सरकार के कदमों पर चलकर आश्रितों की नियुक्ति पर आपत्ति जताकर बाल्मिकी समाज के साथ कुठाराघात किया है. इससे नाराज होकर बाल्मिकी समाज और कार्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा.