राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश कार्यकारिणी में सभी वर्गों को पूरा प्रतिनिधित्व, पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे: डोटासरा - Rajasthan Hindi News

राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की गठन पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर घोषणा की गई है और बहुत ही संतुलित कार्यकारिणी बनाई गई है. राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ सामंजस्य बनाकर अच्छी कार्यकारिणी बनाई गई है और अब पार्टी में किसी तरह की खींचतान नहीं है.

Rajasthan Congress new executive, राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी
राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा

By

Published : Jan 7, 2021, 12:51 PM IST

सीकर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर घोषणा की गई है और बहुत ही संतुलित कार्यकारिणी बनाई गई है. अपने सीकर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें एक अच्छी कार्यकारिणी दी है और अब जल्द ही आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

डोटासरा ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही अब प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी और सभी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे कि निकाय चुनाव में पार्टी अच्छा काम कर सके. उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी.

यह भी पढ़ेंःस्पेशल: साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें थाने में शिकायत, पुलिस दिला सकती है ठगी गई राशि वापस

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ सामंजस्य बनाकर अच्छी कार्यकारिणी बनाई गई है और अब पार्टी में किसी तरह की खींचतान नहीं है. निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले निकाय चुनाव में भी कांग्रेस ने भाजपा का सूपड़ा साफ किया था और अब आगामी चुनाव में सब जगह कांग्रेस की जीत होगी.

वहीं, प्रदेश में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोले जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों को कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन करना होगा. सरकार ने इसे खोलने की तारीख तय कर दिया, लेकिन स्कूल और कोचिंग संस्थान संचालकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details