सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के जीर की चौकी के पास दूल्हा दुल्हन की गाड़ी पर फायरिंग करने के मामले में मांगों को लेकर अस्पताल के बाहर चल रहा धरना देर शाम को समाप्त हो गया. बाइक सवार 8-10 लोगों ने दूल्हा दुल्हन पर फायरिंग की थी, जिसमें दूल्हा व दुल्हन दोनों घायल हो गए थे. इसके बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना शुरू कर दिया था.
जानकारी के अनुसार नीमकाथाना के सदर पुलिस थाना अंतर्गत जीर की चौकी के पास बाइक सवार इंद्राज गुर्जर पुत्र श्रीराम गुर्जर निवासी गोविंदाला अपने 8 से 10 साथियों के साथ दूल्हा दुल्हन पर फायरिंग कर दी. ड्राइवर ने मौके से तेज गति से गाड़ी को भगाकर छावनी स्थित डिप्टी कार्यालय में घुसा दी, लेकिन आरोपियों ने वहां पर भी फायर कर मौके से फरार हो गए, जिससे दूल्हा संजू व दुल्हन कोमल सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया, मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग अस्पताल में जमा हो गए,
आरोपियों ने की पुलिस पर फायरिंग