राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फतेहपुर में कोरोना टीकाकरण को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक

फतेहपुर पंचायत समिति सभागार में कोरोना टीकाकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें उपखण्ड के अधिकारी, सरपंच और पंचायत समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

fatehpur news, meeting for corona vaccination
फतेहपुर में कोरोना टीकाकरण को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक

By

Published : Mar 4, 2021, 8:22 AM IST

फतेहपुर (सीकर).पंचायत समिति सभागार में कोरोना टीकाकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें उपखण्ड के अधिकारियों और सरपंचों एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने भाग लिया. विकास अधिकारी सुनील ढ़ाका ने बताया कि कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के प्रेरित करने के लिए वार्डवार टीम बनाकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया, जिससे ब्लॉक में टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

फतेहपुर में कोरोना टीकाकरण को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक

वर्तमान में फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार से बेसवा और रोलसाहबसर में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है. चिकित्सा विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद बाकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा. अब तक हुए टीकाकरण से उपखण्ड के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हुई है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण पूरी से तरह से सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें-जालोरः सांचौर में महेंद्र सिंह धोनी के समारोह में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पंचायत की प्रधान शांति देवी और उनके पति भागीरथ सिंह ने टीका लगवाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के टीकाकरण का शुभारंभ किया और लोगों के प्रेरणास्रोत बने, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक संदेश मिले और अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details