फतेहपुर (सीकर).पंचायत समिति सभागार में कोरोना टीकाकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें उपखण्ड के अधिकारियों और सरपंचों एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने भाग लिया. विकास अधिकारी सुनील ढ़ाका ने बताया कि कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के प्रेरित करने के लिए वार्डवार टीम बनाकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया, जिससे ब्लॉक में टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
वर्तमान में फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार से बेसवा और रोलसाहबसर में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है. चिकित्सा विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद बाकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा. अब तक हुए टीकाकरण से उपखण्ड के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हुई है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण पूरी से तरह से सुरक्षित है.