सीकर. सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जिले के मौजूदा कलेक्टर सी.आर. मीणा का तबादला जयपुर में विभागीय जांच आयुक्त के पद पर किया गया है. उनकी जगह मुद्रण एवं लेखन विभाग के आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव को सीकर का नया कलेक्टर बनाया गया है. सिंह देव पहली बार किसी जिले में कलेक्टर की कुर्सी संभालेंगे इससे पहले उन्हें कभी कलेक्टर बनने का मौका नहीं मिला.
यज्ञ मित्र सिंह देव होंगे सीकर के नए कलेक्टर, पहली बार संभालेंगे कलेक्टर की कुर्सी - IAS Transfer in Rajasthan
राज्य सरकार ने शनिवार देर रात आदेश जारी कर 70 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें कई जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं सीकर में भी कलेक्टर का तबादला हो गया है और अब यज्ञ मित्र सिंह देव सीकर के नए कलेक्टर होंगे.
Yagya Mitra Singh Deo, आईएएस तबादले राजस्थान
पढ़ें-जयपुरः निगम करेगा घर -घर जाकर बकाया टैक्स की वसूली
1989 में राज्य सेवा में आने वाले सिंह देव 2007 में आईएएस बन गए थे लेकिन सरकार ने कभी उन्हें कलेक्टर नहीं लगाया. मूल रूप से पाली जिले के रहने वाले यज्ञ मित्र फिलहाल जयपुर में मुद्रण हो लेखन विभाग में है. उनकी ज्यादातर पोस्टिंग जयपुर में या अन्य जगह इसी तरह विभागों में रही है.