राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर लाठीचार्ज मामला: अब महिलाएं बैठी क्रमिक अनशन पर, महापड़ाव 5वें दिन भी जारी

शुक्रवार को सीकर लाठीचार्ज मामले के विरोध में 11 महिलाएं भी अनशन पर बैठ गई हैं. माकपा के साथ महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार मांगे नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं कलेक्ट्रेट का मुख्य रोड जाम होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

women protesting in sikar, सीकर लाठीचार्ज मामला

By

Published : Sep 20, 2019, 1:35 PM IST

सीकर.छात्र संघ चुनाव के दौरान हुई लाठीचार्ज के विरोध में माकपा का जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पड़ाव 5वें दिन भी जारी है. इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर 5 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव चल रहा है. वहीं रोड भी जाम है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सीकर लाठीचार्ज मामले के विरोध में महिलाएं अनशन पर

बता दें कि शुक्रवार को 11 महिलाएं कलेक्ट्रेट के बाहर ही क्रमिक अनशन पर बैठ गई. महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार बेटियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को नहीं हटाएगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. माकपा के महापड़ाव में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के माकपा नेता सीकर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात भी सीकर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें. सीकर कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां

उधर आमजन को काफी परेशानी होने के बाद भी सरकार ने इस आंदोलन को खत्म करने के लिए कोई पहल नहीं की है. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर का मुख्य रोड बंद है और हजारों लोग हर दिन परेशान हो रहे हैं. वहीं माकपा का कहना है कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. जब तक मांगे मानी नहीं जाएगी तब तक महापड़ाव जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details