सीकर.छात्र संघ चुनाव के दौरान हुई लाठीचार्ज के विरोध में माकपा का जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पड़ाव 5वें दिन भी जारी है. इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर 5 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव चल रहा है. वहीं रोड भी जाम है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
बता दें कि शुक्रवार को 11 महिलाएं कलेक्ट्रेट के बाहर ही क्रमिक अनशन पर बैठ गई. महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार बेटियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को नहीं हटाएगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. माकपा के महापड़ाव में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के माकपा नेता सीकर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात भी सीकर पहुंचेंगे.