सीकर. स्कूल में पानी की समस्या को लेकर सीकर कलेक्टर के पास पहुंची एक प्रिंसिपल को कलेक्टर ने नोटिस जारी करवा दिया. कलेक्टर के विवादित फैसले के बाद शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली और देर रात शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कलेक्टर का आदेश ही निरस्त कर दिया. शिक्षा मंत्री ने यह भी नसीहत दी है कि कलेक्टर को आमजन की सुनवाई करनी चाहिए.
जानकारी के मुताबिक सीकर के सबलपुरा गांव के सरकारी स्कूल में पानी की समस्या है. इसको लेकर स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा बुधवार दोपहर में सीकर कलेक्टर के पास पहुंची और स्कूल में नया ट्यूबवेल बनवाने की मांग की. सीकर के जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंह देव ने इसको शिष्टाचार के खिलाफ माना और कहा कि एक स्कूल की प्रिंसिपल को इस तरह से पानी की समस्या के लिए उनके पास नहीं आना चाहिए था.