राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल में पानी की समस्या को लेकर पहुंची प्रिंसिपल को कलेक्टर ने थमाया नोटिस, शिक्षा मंत्री ने किया निरस्त - sikar school news

सीकर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका विद्यालय में पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर के पास पहुंची, तो कलेक्टर ने उसके खिलाफ नोटिस जारी करवा दिया. कलेक्टर के विवादित फैसले के बाद शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली. इस मामले ने देखते ही देखते इतना तूल पकड़ लिया कि शिक्षा मंत्री तक को इसमें दखल देना पड़ा.

sikar news, sikar collector news
सीकर कलेक्टर का आदेश निरस्त

By

Published : Jun 18, 2020, 10:36 AM IST

सीकर. स्कूल में पानी की समस्या को लेकर सीकर कलेक्टर के पास पहुंची एक प्रिंसिपल को कलेक्टर ने नोटिस जारी करवा दिया. कलेक्टर के विवादित फैसले के बाद शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली और देर रात शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कलेक्टर का आदेश ही निरस्त कर दिया. शिक्षा मंत्री ने यह भी नसीहत दी है कि कलेक्टर को आमजन की सुनवाई करनी चाहिए.

सीकर कलेक्टर का आदेश शिक्षा मंत्री ने किया निरस्त

जानकारी के मुताबिक सीकर के सबलपुरा गांव के सरकारी स्कूल में पानी की समस्या है. इसको लेकर स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा बुधवार दोपहर में सीकर कलेक्टर के पास पहुंची और स्कूल में नया ट्यूबवेल बनवाने की मांग की. सीकर के जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंह देव ने इसको शिष्टाचार के खिलाफ माना और कहा कि एक स्कूल की प्रिंसिपल को इस तरह से पानी की समस्या के लिए उनके पास नहीं आना चाहिए था.

पढ़ें:राजस्थान : बोर्ड की शेष परीक्षाएं आज, कोरोना पॉजिटिव, नेत्रहीन और विशेष योग्यजनों को मिली ये राहत

कलेक्टर ने तुरंत ही जिला शिक्षा अधिकारी को फोन किया और शिक्षिका को नोटिस जारी करवा दिया. इसके साथ ही कलेक्टर के कार्यालय से भी जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस भेजा गया. वाजिब मांग के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची शिक्षिका को नोटिस देने का मामला शाम तक तूल पकड़ने लगा और शिक्षक संगठन भी इसके विरोध में उतरने लगे.

इस बीच यह मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंच गया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कलेक्टर का आदेश निरस्त किया जाता है और इस तरह का नोटिस नहीं जारी होना चाहिए था. कलेक्टर को आमजन की समस्या का समाधान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details