खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 45 ग्राम पंचायतों की नामांकन प्रकिर्या सम्पन्न हुई. 45 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए कुल 547 और वार्ड पंचों के लिए कुल 1570 नामांकन दाखिल किए गए है. वहीं अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशियों की ओर से रैली निकालकर गांजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल किया गया.
उपखण्ड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडेला पंचायत समिति की 45 ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर कुल सरपंच पद लिए 547 और वार्डपंच के लिए 1570 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं मंगलवार को आवेदनों की जांच कर और नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. सरपंच पदों के लिए सबसे अधिक आवेदन 29 ग्राम पंचायत कासरडा से प्राप्त हुए हैं. वहीं सबसे कम ग्राम पंचायत ठिकरिया से 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं.