दांतारामगढ़ (सीकर).जिले में पंचायत चुनाव को बिगुल बज चुका है. बुधवार कोदूसरे चरण में दांतारामगढ़ पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 320 और वार्डपंचों के 973 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए. जिसमें भारीजा ग्राम पंचायत में से अधिक 19 सरपंच पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए.
दांतारामगढ़ के प्राधिकृत अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बताया कि, बुधवार को दांतारामगढ़ पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 320 नामांकन और वार्डपंचों के 973 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं. अब 24 सितम्बर (गुरुवार) को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी. उसी दिन 3 बजे तक नाम वापसी होगी और उसके बाद चुनाव चिंह का आवंटन होगा. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद किया जाएगा. वहीं, मतदान 3 अक्टूबर को सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक करवाया जाएगा और मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी. साथ ही उपसरपंच का चुनाव 4 अक्टूबर को कराया जाएगा.