फतेहपुर (सीकर). पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि होने के कारण फतेहपुर पालिका में आठ उम्मीदवारों ने नौ नामांकन दाखिल किये हैं. वहीं रामगढ़ शेखावाटी में चार उम्मीदवारों ने छह नामांकन दाखिल किये हैं. फतेहपुर पालिका में कांग्रेस से मुश्ताक नजमी और आबिद अली परिहार ने नामांकन दाखिल किया है जबकि भाजपा ने अपना कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है.
भाजपा ने रणनीति के तहत अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. कांग्रेस उम्मीदवार आबिद अली के प्रस्तावक भाजपा के पार्षद सूर्यप्रकाश बने हैं तथा आबिद अली ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में लगता है कि कांग्रेस में अंदर ही अंदर बगावत के सुर उठ रहे हैं, जिसके चलते भाजपा की भगवती देवी ने भी निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है. वहीं निर्दलीय के रूप में मो. अल्ताफ, रुखसाना, समीरा, मुजस्सिम गौरी और समा ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि मैदान में कितने उम्मीदवार रहते हैं और भाजपा का रुख किस ओर होता है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.