नीमकाथाना(सीकर).जिले में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सरिता दीवान और उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया ने सोमवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान के साथ नए कार्यालय पहुंचकर कार्यग्रहण किया. उन्होंने कहा कि शहरी विकास कार्यों को पूरी ऊर्जा के साथ करेंगी. पिछले बोर्ड ने शहरी विकास की दिशा में उल्लेखनीय काम किए हैं.
नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सरिता दीवान ने संभाला चार्ज ईओ सलीम खान ने किया स्वागत
वहीं कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल कर सरिता दीवान पालिकाध्यक्ष चुनी गई थी. उन्होंने कहा कि चुनावों में जनता ने विकास के नाम पर वोट किया है. वह इस भरोसे पर खरी उतरेंगी. इससे पहले पालिका कार्यालय पहुंचने पर ईओ सलीम खान ने अधिकारियों और कार्मिकों के साथ नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष दीवान और उपाध्यक्ष मेगोतिया का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : तेलंगाना पुलिस के तीन जवान निलंबित, लापरवाही के आरोप
पांच साल में यह रहेंगी प्राथमिकताएं:
- कार्यग्रहण के बाद उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया ने प्राथमिकता गिनवाते हुए कहा कि सफाई, रोशनी व शहरी सौंदर्यकरण के कार्यों को गति देंगे.
- रोशन व्यवस्था में सुधार के साथ नई कॉलोनियों और आबादी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्क लाइटें लगाई जाएंगी.
- ड्रेनेज सिस्टम को चुस्त-दुरूस्त करने के साथ नाली-नालों के निर्माण और सुधार कार्यों पर जोर दिया जाएगा.
- मुख्य रास्तों पर सूखे पेड़, कचरे व अवरोध हटाकर शहरी सौंदर्यकरण पर जोर देंगे. सफाई-रोशनी और शहरी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के प्रयासों से सीवरेज प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है. बजट की मंजूरी भी हुई है. उनका प्रयास रहेगा सीवरेज सिस्टम पर काम चालू होकर इसी कार्यकाल में पूरा हो, ताकि लोगों को सीवरेज की सुविधा मिल सके.
- मास्टर प्लॉन में कई खामियों पर पिछले बोर्ड ने रिव्यू के प्रयास शुरू किये थे, पूर्व पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान ने विशेष रुचि दिखाते हुए काम चालू किया था. इसका 99 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. अब रिव्यू प्लान को मंजूरी दिलाने का प्रयास रहेगा. जिससे मास्टर प्लान की खामियों को दूर किया जा सके.
- मास्टर प्लान रिव्यू के साथ ले-आउट प्लान तैयार हो. जिससे लोगों को पट्टे मिल सकें. बिना मास्टर प्लान रिव्यू व ले-आउट प्लान के लोगों को खासी परेशानी आ रही है. उनकी प्राथमिकता रहेगी लोगों की परेशानी शीघ्र दूर हो सके.
- पालिका कार्यालय में काम के लिए लोगों को चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसके लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. कुछ लोग बिना काम घूमते हैं जिससे काम प्रभावित होते हैं. ऐसे लोगों पर रोक के प्रयास करेंगे. जिससे लोगों को रुटीन कार्यों में दिक्कतें नहीं आए.