फतेहपुर (सीकर). नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुश्ताक नजमी ने बुधवार को नगर पालिकाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया. नगर पालिका सभागार में कार्यग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान ईओ नूर मोहम्मद खां ने अध्यक्ष मुश्ताक नजमी को कार्यभार सौंपा.
समारोह को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी ने कहा कि नगर पालिका में दस वर्ष बाद बोर्ड बना है. अब बिना किसी भेदभाव के पूरे शहर का विकास करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में कोई भी पक्षपात नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब कड़ी से कड़ी जुड़ गई. इसलिए शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
इस दौरान उपाध्यक्ष निकिता रिणवां ने भी पद ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि शहर का पहला कार्य छतरियां बस स्टैंड पर पानी भराव की समस्या है, जिसका निदान करना सदन की प्राथमिकता रहेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नूर मोहम्मद खां ने कहा कि विधायक हाकम अली के सहयोग से अब विकास कार्यों पर जोर दिया जाएगा. समारोह में नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया.