राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में नए एसपी ने किया पदभार ग्रहण, कहा - गैंगवार के खिलाफ योजना बनाकर करेंगे काम - गगनदीप सिंगला

सीकर में नए एसपी गगनदीप सिंगला ने सोमवार को पदभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था मजबूत की जाएगी और गैंगवार से सख्ती से निपटा जाएगा.

सीकर में नए एसपी ने पदभार किया ग्रहण

By

Published : Jul 8, 2019, 5:02 PM IST

सीकर. जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए एसपी की नियुक्ति की गई है. नागौर के एसपी गगनदीप सिंगला को सीकर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं सीकर के एसपी अमनदीप सिंह कपूर को जयपुर लगवाया गया है. एसपी सिंगला ने सोमवार को सीकर में पदभार ग्रहण कर लिया.

पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जिले में गैंगवार से निपटना बड़ी चुनौती है और इसके लिए वे योजना बनाकर काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था मजबूत करने की बात भी कही. बता दें कि सिंगला नागौर से तबादला होकर सीकर आये हैं. पदभार संभालने के बाद डॉ गगनदीप सिंगला ने कहा कि सीकर में अपराध को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे.

सीकर में नए एसपी ने पदभार किया ग्रहण

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी. जिले में पहले तैनात रहे एसपी से भी फीडबैक लिया है. जहां तक गैंगवार और सूद खोरी का सवाल है तो इन दोनों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे कि जिले में इन पर लगाम लग सके. उन्होंने कहा कि पुलिस की जो प्राथमिकताएं हैं उन्हें पूरा करने पर जोर दिया जाएगा और सरकार की जो प्राथमिकता है उन्हें भी पूरा किया जाएगा जिससे कानून व्यवस्था मजबूत हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details