खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से कोविड सेंटर बनाया गया था. जिसमें इस समय कोरोना संक्रमण के 98 मरीज भर्ती किए गए हैं.
इसके साथ ही मंगलवार को सेंटर से 9 मरीजों को एक-एक पौधा देखकर डिस्चार्ज किया गया है. कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि सेंटर पर 71 पुरुष और 27 महिला सहित कुल 98 मरीज भर्ती हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. बता दें कि नए कोविड सेंटर में ब्लॉक खंडेला, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और पलसाना के मरीज भर्ती किए गए हैं. मंगलवार को सेंटर से मरीजों को दोबारा से कि गई जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 9 मरीजों को एक एक पौधा देखकर डिस्चार्ज किया गया है.