खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला पंचायत समिति की रामपुरा ग्राम पंचायत की लापरवाही से एक बेजुबान सांड की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ने भूमिगत टैंक निर्माण के लिये जेसीबी मशीन से एक बड़ा गड्ढा खोदकर उसे खुला छोड़ दिया. जिसमें रात के अंधेरे में एक सांड गिर गया और रात भर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई.
लापरवाही ने ली एक बेजुबान की जान बता दें कि गड्ढे में सांड गिरने की सूचना ग्रामीणों की ओर से रात में ही सरपंच को देने के बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से कोई कदम नहीं उठाने पर ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद सुबह ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया और ग्राम पंचायत ने उसी गड्ढे में सांड को दफना दिया.
जिले में महाविद्यालय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सीकर के खंडेला में सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर शुक्रवार को युवाओं ने सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि खंडेला विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा होने के बावजूद भी राज्य सरकार की ओर से आज तक क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय नहीं खोला गया. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
महाविद्यालय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन वहीं, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए खंडेला से 50 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर स्थित सीकर, नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर जाना पड़ता है. जिससे समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. महाविद्यालय नहीं होने के कारण कई गरीब छात्र अपनी उच्च शिक्षा के पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं. इसलिए विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खंडेला उपखंड मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की है. महाविद्यालय की माँग को पूरा नही करने पर युवाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.