नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके में जनवरी महीने में एक अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. ममले में पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को जयपुर से नाबालिग को दस्तयाब किया. साथ ही आरोपी रवि वाल्मिकी को जयपुर से गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने हथकढ़ शराब के मामले में आरोपी रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी रविंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, घायल